पौष पुत्रदा एकादशी सोमवार, 2 जनवरी 2023
हिंदू पंचांग के अंतर्गत प्रत्येक माह की 11वीं तीथि को एकादशी कहा जाता है। एकादशी को जगत के पालनहार भगवान विष्णु जी को समर्पित तिथि माना जाता है। एक महीने में दो पक्ष होते हैं और दो एकादशी होती हैं, एक शुक्ल पक्ष में तथा दूसरी कृष्ण पक्ष में ।
इस प्रकार वर्ष मे कम से कम 24 एकादशी हो सकती हैं, परन्तु अधिक मास की स्थति मे यह संख्या 26 भी हो सकती है।
पौष पुत्रदा एकादशी (स्मार्ट / वैष्णव / इस्कॉन / गौरिया) – सोमवार, 2 जनवरी 2023
अन्य सम्बंधित पृष्ठ (Page )